Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुकीं टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के घर आई एक नन्ही परी

कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुकीं टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के घर आई एक नन्ही परी

टेनिस की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक सेरेना विलियम्स मां बन गई हैं. सेरेना ने एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलिम्स ने दी. वीनस विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर बच्ची की फोटो शेयर की.

Advertisement
  • September 2, 2017 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. टेनिस की दुनिया में  सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक सेरेना विलियम्स मां बन गई हैं. सेरेना ने एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलिम्स ने दी. वीनस विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर बच्ची की फोटो शेयर की.
 
दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने बेटी को जन्म दिया है. सेरेना इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की कई फोटो शेयर करती थीं. कुछ दिन पहले सेरेना ने वैनिटी फेयर मैगजीन के कवर पेज पर तस्वीर के लिए न्यूड पोज दिया था.
 
 
सेरेना दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लेडी ऐथलीट हैं. सेरेना के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं. जिनमें से एक ये है कि सेरेना सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की माग्रेरेट कोर्ट से महज एक ग्रैंड स्लैम पीछे हैं.
 
 
बता दें सेरेना के कोच पेट्रिक मूरातोग्लू ने पहली बार मां बनने वाली सेरेना को ट्विटर के जरिए बधाई दी. पेट्रिक ने लिखा है कि ‘आपकी बच्ची के लिए बधाई हो सेरेना. मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं और तुम्हारी भावनाओं को महसूस कर सकता हूं.’ वहीं सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलिम्स ने दी. वीनस विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर बच्ची की फोटो शेयर की. अभी तक सेरेना और उनके मंगेतर ने इस बात की कोई बात नहीं कही है.

Tags

Advertisement