Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंका पर लटक रही तलवार मगर 2019 विश्व कप में ऐसे मिल सकती है सीधे एंट्री

श्रीलंका पर लटक रही तलवार मगर 2019 विश्व कप में ऐसे मिल सकती है सीधे एंट्री

चौथे वनडे में भारत के हाथों मिली हार के बाद श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. 2019 में इंग्लैंड में 2019 में होने वाले आईसीसी विश्वकप में सीधे क्वालिफाइ करने पर तलवार लटकने लगी है

Advertisement
  • September 1, 2017 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो: चौथे वनडे में भारत के हाथों मिली हार के बाद श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. 2019 में इंग्लैंड में 2019 में होने वाले आईसीसी विश्वकप में सीधे क्वालिफाइ करने पर तलवार लटकने लगी है. श्रीलंका को विश्व कप में सीधे क्वालिफाई करने के लिए भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में कम से कम दो मैच जीतने थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और टीम डायरेक्ट क्वालिफाई करने से फिलहाल वंचित रह गई. 
 
बता दें कि विश्व कप में इससाल 30 सितंबर तक मेजबान इंग्लैंड के अलावा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष सात टीमों को सीधे क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा. जबकि अन्य टीमों को क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट खेलना होगा. आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक श्रीलंका की सीधे क्वालिफाई करने की उम्मीद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. 
 
 
अगर श्रीलंका रविवार को भारत के खिलाफ पांचवें वनडे में जीत हासिल कर लेता और वेस्टइंडीज की अगामी सीरीज में वो वेस्टइंडीज को कम से कम एक मैच में हरा देता है तो उसके 88 अंक हो जाएंगे और श्रीलंका को वर्ल्डकप में एंट्री मिल सकती है. श्रीलंका के फिलहाल 87 रेटिंग प्वाइंट्स है. जबकि वेस्टइंडीज के पास 78 रेटिंग प्वाइंट्स है. अगर विंडीज की टीम श्रीलंका के खिलाफ 6 मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो वह भी 88 अंकों पर पहुंच जाएगी. लेकिन विंडीज की टीम दशमलव अंको के आधार पर श्रीलंका पर बढ़त बना लेगी. 
 
 
जबकि वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री पानी है तो उसे आयरलैंड के खिलाफ एकलौते वनडे मैच में उसको हराना होगा. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में उसे 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी जो कि मुमकिन नहीं लगता है. 

Tags

Advertisement