Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSL: ऐतिहासिक रहा चौथा वनडे मुकाबला, एक साथ बने कई विश्व रिकॉर्ड

INDvsSL: ऐतिहासिक रहा चौथा वनडे मुकाबला, एक साथ बने कई विश्व रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारत ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी. गुरुवार को कोलंबो में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 376 रनों का टारगेट दिया था जिसे वो हासिल नहीं कर पाई

Advertisement
  • September 1, 2017 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारत ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी. गुरुवार को कोलंबो में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 376 रनों का टारगेट दिया था जिसे वो हासिल नहीं कर पाई और भारत 168 रनों से मैच जीत लिया. अब इस मैच में बने रिकॉर्डों की बात करे तो शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी ने करते हैं. धोनी ने वनडे हिस्ट्री में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले दुनिया के नंबर वन क्रिकेटर बन गए हैं. साथ में 300 वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं. धोनी ने कल 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर यह कारनामा किया है. 
 
सेन्चुरी लगाने में विराट तीसरे नंबर पर
अब दूसरे रिकॉर्ड की बात करे तो चौथे मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 96 बॉल पर 131 रनों की पारी खेली. कोहली अपना शतक पूरा करते ही वनडे में सबसे ज्यादा सेन्चुरी लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. विराट कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया. जयसूर्या ने अपने क्रिकेट करियर के 445 वनडे में 28 सेन्चुरी लगाई थी. जबकि विराट कोहली ने 193वें वनडे में ही 29वीं सेन्चुरी लगा दी. शतक लगाने के मामेल में विराट कोहली अब केवल रिकी पॉन्टिंग (30 सेन्चुरी) और सचिन तेंडुलकर (49 सेन्चुरी) से ही पीछे हैं. 
 
श्रीलंका की धरती पर सबसे ज्यादा स्कोर
टीम इंडिया ने चौथे वनडे में 375 रनों के स्कोर के बाद श्रीलंक की धरती पर एकदिवसीय मैच में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली विदेशी टीम बन गई है. श्रीलंकाई धरती पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर इससे पहले 363/5 था जो कि 2009 में भारत ने ही खड़ा किया था. श्रीलंका की धरती पर वनडे में बड़ा स्कोर करने वाली दूसरी विदेशी टीम दक्षिण अफ्रीका है, जिसने 2014 में हमबनटोटा में 339/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था. बता दे कि भारत ने चौथे वनडे में श्रीलंका को 168 रनों से हरा दिया है. भारत के 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 42.4 ओवर में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई है. मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाया था. 

Tags

Advertisement