Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 300 वां वनडे पर ‘फिल्मी धोनी’ ने रीयल धोनी को दी बधाई, कहा- ‘हमारा मन कहता है माही इतने में खुश होने वाला नहीं

300 वां वनडे पर ‘फिल्मी धोनी’ ने रीयल धोनी को दी बधाई, कहा- ‘हमारा मन कहता है माही इतने में खुश होने वाला नहीं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे काफी खास था. कारण कि ये मैच उनके वनडे करियर का 300वां वनडे मैच है. इस दिन पर फिल्मों उनके किरदार को जीवंत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत उन्हें बधाई न दें ऐसा हो ही नहीं सकता.

Advertisement
  • August 31, 2017 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे काफी खास था. कारण कि ये मैच उनके वनडे करियर का 300वां वनडे मैच है. इस दिन पर फिल्मों उनके किरदार को जीवंत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत उन्हें बधाई न दें
ऐसा हो ही नहीं सकता. 
 
इस खास दिन माही से प्रशंसकों को खासी उम्मीद थी. हालांकि, वो उम्मीद पर खड़े उतरे भी और 49 रनों की पारी भी खेली. मगर धोनी अपने 300वें मैच में एक रन से फिफ्टी से न चूकते तो शायद उनका ये मैच काफी यादगार हो जाता. 
 
माही के 300वें वनडे मैच पर उन्हें बधाईयों को तांता लगा रहा. क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े दिग्गज उनके इस खास दिन के लिए बधाई देते रहे. अभिनेता सुशांत सिंह ने धोनी को इस खास दिन पर ट्वीट कर अपने अंदाज में ही बधाई दे दी. 
बड़े पर्दे पर धोनी का किरदार जीने वाले वाले सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट कर लिखा- ‘हमारा मन कहता है धोनी इतने में खुश होने वाला नहीं.’ एक सच्चा देशभक्त, मास्टर क्रिकेटर और अद्भूत इंसान धोनी को 300वें वनडे पर बधाई. 
 
धोनी का ये दिन ट्विटर पर भी छाया हुआ है. ट्विटर पर #Dhoni300 ट्रेंड कर रहा है. लोग इस हैश टैग के साथ धोनी को 300 वें वनडे के लिए बधाई दे रहे हैं.
 
खास बात ये है कि आज का दिन धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड का रहा. धोनी ने वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद रहने का भी रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.  कोलंबो वनडे में धोनी ने 42 गेंदों पर 49 रन बनाए. इस खास दिन पर धोनी को माइकल क्लार्क से लेकर मोहम्मद कैफ ने भी बधाई दी. 
 

Tags

Advertisement