Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा की बादशाहत कायम, कोहली-पुजारा को मिला ये स्थान

ICC टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा की बादशाहत कायम, कोहली-पुजारा को मिला ये स्थान

आईसीसी की ओर से जारी किए गए ताजा टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली टॉप फाइव में बने हुए हैं. रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा चौथे और कप्तान विराट कोहली पांचवें नंबर पर बरकरार हैं

Advertisement
  • August 31, 2017 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दुबई: आईसीसी की ओर से जारी किए गए ताजा टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली टॉप फाइव में बने हुए हैं. रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा चौथे और कप्तान विराट कोहली पांचवें नंबर पर बरकरार हैं. हालांकि भारत के युवा बल्लेबाजा लोकेश राहुल एक पायदान खिसकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 
 
आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर बने हुए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर इग्लैंड के कप्तान जो रूट और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन का नाम है. 
 
 
गेंदबाजों की सूची में भारत के हरफमौला स्पिनर रविंद्र जडेजा अभी भी शीर्श स्थान पर बने हुए हैं. जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं. रैकिंग में जेम्स एंडरसन टेस्ट गेंदबाजी की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे पर अश्विन और चौथे पर श्रीलंका के रंगना हेराथ और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड शामिल हैं. 
 
वहीं टॉप फाइव ऑल राउंडर की रैंकिंग में भारत के दो खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें दूसरे नंबर पर जडेजा और तीसरे नंबर पर अश्विन का नाम है. ऑल राउंडर की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं.सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में 134 और 95 रन की पारियों से 14 पायदान की उछाल से 16वें स्थान पर पहुंच गये.
 
 
शीर्ष 10 में लौटे डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लबाज डेविड वॉर्नर की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. वॉर्नर को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पांच पायदान का लाभ मिला है और वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाया था जिस कारण उनकी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है.

Tags

Advertisement