कोलंबो: भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच में कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम वनडे क्रिकेट में नया रिकॉर्ड जुड़ गया है. मलिंगा ने एकदिवसीय मैच में 300 शिकार करने वाले गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. आज के मैच में विराट कोहली उनका 300वां शिकार बने.
इस सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम है. मुरलीधरन का 350 वनडे मैच में 534 विकेट हैं. जबकि दूसरे नंबर पाकिस्तान के तेज गेंदबाद वसीम अकरम का नाम है. इस सूची में मलिंगा 203 मैच में 300 विकेट के साथ 13वें नंबर पर हैं.
श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. कप्तान विराट कोहली ने करियर का 29वां शतक जड़ते हुए 131 रनों की पारी खेली. पिछले मैच में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित ने इस मैच में भी शतक जड़ दिया है. टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 43 ओवर में 307 रन बना लिए हैं.
धोनी का 300वां मैच
धोनी के इस 300वें मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें कि सीरीज में 3-0 से आगे टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बढ़त को 4-0 करना चाहेगी. साथ ही यह मैच धोनी क 300वां मैच है, तो टीम इंडिया इस मैच को जीतकर धोनी को यादगार तोहफा देना चाहेगी