कोलंबो: पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाया. मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने आज फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि दूसरे छोर उनका साथ दे रहे मनीष पांडे ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली.
कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में 131 रनों की पारी खेली. विराट कोहली लसिथ मलिंगा का 300वां शिकार बने. कोहली ने अपनी पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. हार्दिक पांड्या 19 रन के स्कोर पर चलता बने.
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को 6 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा. धवन 4 रन के स्कोर पर मलिंडा पुष्पकुमार का शिकार बने. पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
रोहित ने जड़ां 13वां शतक
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ दिया. रोहित शर्मा शानदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 85 गेंद में अपना 13वां शतक पूरा किया. रोहित ने 88 गेंद में 104 रनों की पारी खेली. अपने शतक के दौरान 11 चौके और 3 छक्के मारे.श्रीलंका की सरजमीं पर रोहित का यह दूसरा शतक है. रोहित शर्मा का वनडे में यह 13वां शतक है. इस तरह से उन्होंने राहुल द्रविड़ के 12 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
धोनी का 300वां मैच
धोनी के इस 300वें मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें कि सीरीज में 3-0 से आगे टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बढ़त को 4-0 करना चाहेगी. साथ ही यह मैच धोनी क 300वां मैच है, तो टीम इंडिया इस मैच को जीतकर धोनी को यादगार तोहफा देना चाहेगी.
दोनों टीमें
टीम इंडिया – शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका – निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, कुसल मेंडिस, लाहिरू थिरिमने, एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंडा सिरीवाडाना, वानिदु हसरंगा, अकिला दनंजया, मलिंडा पुष्पकुमारा, विश्वा फर्नांडो, लसिथ मलिंगा.