Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVsSL: धोनी के 300वें वनडे में भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

IndVsSL: धोनी के 300वें वनडे में भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत और श्रीलंका के बीच जारी 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का चौथा वनडे कोलंबो के प्रेमदासा मैदान पर दोपहर 2.30 बजे से खेला जा रहा है. धोनी के इस 300वें मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Advertisement
  • August 31, 2017 2:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच जारी 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का चौथा वनडे कोलंबो के प्रेमदासा मैदान पर दोपहर 2.30 बजे से खेला जा रहा है. धोनी के इस 300वें मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें कि सीरीज में 3-0 से आगे टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बढ़त को 4-0 करना चाहेगी. साथ ही ये मैच धोनी की 300वां मैच है, तो टीम इंडिया इस मैच को जीतकर धोनी को यादगार तोहफा देना चाहेगी.
 
भारत के पास विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों के साथ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज हैं. जिन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा पिछले तीन वनडे में केएल राहुल खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि चौथे वनडे में मनीष पांडे को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है.
 
इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में केदार जाधव और लोकेश राहुल को बैठा कर रहाणे या पांडे को मौका मिल सकता है. 
 
 
तेज गेंदबाज ठाकुर ने नेट पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह तीन ही मैच खेले हैं और आराम नहीं चाहेंगे. कोहली संकेत दे चुके हैं कि वह खिलाड़ियों को रोटेट करना चाहते हैं और ऐसे में चाइनामैन कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो अक्षर पटेल या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को बाहर रहना होगा.
 
भारत के वनडे और टेस्ट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जब श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में मैदान पर उतरेंगे तो उनके लिए वो एक सुनहरा अवसर होगा. वो अपने वनडे इंटरनेशल करियर का 300वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले धौनी छठे भारतीय खिलाड़ी होंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं. 

Tags

Advertisement