Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास

टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के ढाका में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया आज से पहले कभी भी बांग्लादेश से टेस्ट मैच में नहीं हारा था लेकिन बांग्लादेश ने आज इतिहास पलट दिया और पहली बार ऑस्ट्रेलिया को अपनी ही जमीन पर हार का मुंह दिखा दिया.

Advertisement
  • August 30, 2017 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
ढाका: बांग्लादेश के ढाका में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया आज से पहले कभी भी बांग्लादेश से टेस्ट मैच में नहीं हारा था लेकिन बांग्लादेश ने आज इतिहास पलट दिया और पहली बार ऑस्ट्रेलिया को अपनी ही जमीन पर हार का मुंह दिखा दिया.
 
मैच के तीन दिन तक ऑस्ट्रेलिया बांग्लदेश पर भारी नजर आ रहा था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद खेल रहे डेविड वार्नर ने अपना शतक पूरा किया. डेविड वार्नर (112) रन पर आउट हुए और फिर कप्तान स्टीव स्मिथ (37) के आउट होने बाद बांग्लादेश ने मैच में वापसी की. इन दोनों सैट बैट्समैन को शाकिब अल हसन ने आउट किया. इसके बाद कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बांग्लादेश की धारधार बॉलिंग के सामने टिक नहीं पाया और पूरी टीम आउट हो गई. 
 
 
इस जीत के हीरो रहे शाकिब अल हसन  जिन्होंने पहली पारी में 84 रन बनाए और पांच विकेट भी झटके वहीं दूसरी पारी में भी पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. बांग्लादेश ने पहली पारी में तमीम इकबाल (71) और शाकिब अल हसन (84) की बेहतरीन पारी की मदद से 260 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में मैट रेनशॉ (45), एश्टन एगर (41) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (33) की पारियों की मदद से केवल 217 रन ही बना सकी.
 

Tags

Advertisement