Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: धोनी का ‘कैप्टन कूल’ अंदाज, श्रीलंका के खिलाफ लाइव मैच में ग्राउंड पर ही सो गए

VIDEO: धोनी का ‘कैप्टन कूल’ अंदाज, श्रीलंका के खिलाफ लाइव मैच में ग्राउंड पर ही सो गए

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में महेंद्र सिंह धोनी ने यह साबित कर दिया कि आखिर उनको कैप्टन कूल क्यों कहा जाता है. एक तरफ श्रीलंका की हार से नाराज दर्शक ग्राउंड पर बोतलें और अन्य सामग्री फेंक रही थे तो दूसरी ओर धोनी ग्राउंड पर ही आराम करते नजर आए

Advertisement
  • August 28, 2017 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पल्लेकेले: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में महेंद्र सिंह धोनी ने यह साबित कर दिया कि आखिर उनको कैप्टन कूल क्यों कहा जाता है. एक तरफ श्रीलंका की हार से नाराज जनता ग्राउंड पर बोतलें और अन्य सामग्री फेंक रही थी तो दूसरी ओर धोनी ग्राउंड पर ही आराम करते नजर आए. काफी देर तक धोनी पेट के बल ग्राउंड पर आराम करते रहे. अब उनका ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 
 
दरअसल टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना सकी. इस तरह श्रीलंकी की टीम एक बार 250 के आकड़े को छूने में नाकाम रही. मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. बुमराह ने 5 विकेट झटक कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया. 
 
श्रीलंका के 217 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का शुरुआती झटके के बाद भी शानदार प्रदर्शन रहा. खासकर रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली. एक तरफ रोहित शर्मा ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली तो दूसरे छोर पर एमएस धोनी भी नाबाद 67 रनों की पारी खेली. भारत ने 45.1 ओवर में 218 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
लेकिन इसी बीच जब भारत ने 44 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बना लिए थे तभी स्टेडियम के एक हिस्से में नाराज श्रीलंकाई दर्शकों ने मैदान में पानी का बोतल और अन्य सामग्री फेंकना शुरू कर दिए. इसके चलते कुछ देर के लिए खेल रूक गया. इस दौरान धोनी और रोहित पिच के पास बैठ गए. देखते ही देखते धोनी ने पेट के बल लेट गए और आंखे बंद कर आराम करने लगे. खेल लगभग 15 मिनट तक रूका रहा.

Tags

Advertisement