राम रहीम और आंतकी हमले पर गौतम गंभीर का ट्वीट, बॉर्डर पर टेररिस्ट और अंदर बाबा रेपिस्ट
राम रहीम और आंतकी हमले पर गौतम गंभीर का ट्वीट, बॉर्डर पर टेररिस्ट और अंदर बाबा रेपिस्ट
गुरमीत राम रहीम केस और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 8 जवानों के शहीद होने की घटना पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है
August 28, 2017 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: साध्वी योन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप दोषी ठहराए जाने और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 8 जवानों के शहीद होने की घटना पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया. गौतम गंभीर ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि बॉर्डर पर टेररिस्ट, अंदर बाबा रेपिस्ट और हम उलझे हुए हैं नेशनल एंथम बजाने के लिए, वक्त है कुछ करने का. जबकि इस ट्वीट के एक दिन पहले गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि राम और रहीम इंसान के उनके दुर्व्यवहारों के बारे में क्या सोचते हैं! धर्म के प्रचार का यह क्लासिक उदाहरण है. बता दें कि शनिवार को पुलवामा के पंपोर के पास हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के आठ जवानों की मौत हो गई थी. जिस पर गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि बॉर्डर पर टेररिस्ट. जबकि हरियाणा में साध्वी यौन शोषण केस में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया था. सोमवार को सीबीआई कोर्ट ने इस केस में सजा पर फैसला सुनाते हुए 10-10 साल की सजा की घोषणा की. फिलहाल राम रहीम सलाखों के पीछे हैं.
हिंसा में 30 से ज्यादा की मौत
बात दें कि शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम का फैसला आने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में आगजनी की घटना भी हुई. इस हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें अधिकतर मौतें हरियाणा में हुई हैं. जबकि लगभग 300 लोग घायल हो गए थे.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ गंभीर का ट्वीट
सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर काफी एक्टिव रहते हैं. गंभीर गंभीर का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब तक उनके ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लोग रीट्विट किए हैं. जबकि 15 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है.
Border per terrorist, andar Baba rapist aur hum uljhey hain cinema hall mein national anthem bajaney k liyey, time 2 act #pulwamaattack