Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अमेरिकी मुक्केबाज मेवेदर ने जीती 3828 करोड़ की फाइट, मैकग्रेगोर को किया नॉक आउट

अमेरिकी मुक्केबाज मेवेदर ने जीती 3828 करोड़ की फाइट, मैकग्रेगोर को किया नॉक आउट

मेवेदर ने 50 में से 27 बाउट नॉकआउट से जीती हैं. इस फाइट में मेवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर रहा.

Advertisement
  • August 28, 2017 2:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लास वेगास : अमेरिका के मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने बॉक्सिंग की दुनिया की सबसे बड़ा फाइट जीत कर इतिहास रच दिया है. मेवेदर ने 29 वर्षीय आइरिश कोनोर मॅक्ग्रेगोर को 10वें राउंड में पराजित किया. मेवेदर की अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर की 50वीं नॉक आउट जीत थी. मेवेदर ने 10वें राउंड में टेक्नीकल नॉकआउट आधार पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट स्टार मॅक्ग्रेगोर को हराया. 
 
मेवेदर ने 50 में से 27 बाउट नॉकआउट से जीती हैं. इस फाइट में मेवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर रहा. एमएमए अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के मुख्य कार्यकारी डाना वाइट के मुताबिक, यह पहली बार है, जब इस प्रकार की फाइट में इतना पैसा दांव पर लगा हो.
 
 
इस जीत से अमेरिकी बॉक्सर मेवेदर को 20 करोड़ डॉलर (करीब 1250 करोड़ रुपये) की कमाई होने की उम्मीद है. इससे उनके करियर की कुल कमाई एक अरब डॉलर (6500 करोड़ रुपये) पहुंच जाएगी. वहीं चार पहले एक बेरोजगार प्लंबर रहे मैक्ग्रेगोर हाल के दिनों में एक बड़े बॉक्सिंग स्टार बनकर उभरे हैं, उन्हें इस फाइट से 10 करोड़ डॉलर (650 करोड़ रुपये) मिले हैं.
 
रिटायर्ड मुक्केबाज़ फ्लॉयड मेवेदर और अमेरिकी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ‘यूएफसी’ चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर के बीच फाइट पैसों के अलावा ‘मनी बेल्ट’ के लिए भी लड़ी गई. दरअसल मनी बेल्ट के नाम से मशहूर ये बेल्ट मगरमच्छ के चमड़े से बनी है. दरअसल मेवेदर को जो बेल्ट मिली वह इटली के घड़ियाल की खाल से बना है.

Tags

Advertisement