Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSL: इंडिया का सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका को तीसरे वनडे में 6 विकेट से चटाई धूल

INDvsSL: इंडिया का सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका को तीसरे वनडे में 6 विकेट से चटाई धूल

आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 217 रन ही बना सकी

Advertisement
  • August 27, 2017 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पल्लेकेले: पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को एक बार फिर धूल चटा दिया है. भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ भारत ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.
 
श्रीलंका के 217 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का शुरुआती झटके के बाद भी शानदार प्रदर्शन रहा. खासकर रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली. एक तरफ रोहित शर्मा ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली तो दूसरे छोर पर एमएस धोनी भी नाबाद 67 रनों की पारी खेली. भारत ने 45.1 ओवर में 218 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. 
 
पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका के 217 का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लग गए. पहला झटका शिखर धवन के रूप में और दूसरा और विराट कोहली के रूप में. धवन पांच के स्कोर पर मलिंगा का शिकार बने. 
 
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना सकी. इस तरह श्रीलंकी की टीम एक बार 250 के आकड़े को छूने में नाकाम रही. मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. बुमराह ने 5 विकेट झटक कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया.
 
 
बुमराह ने झटके पांच विकेट
बुमराह ने 10 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर पांच विकेट झटके. जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिले. बल्लेबाजी की बात करे तो श्रींलका की ओर से लाहिरू थिरिमान ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाजी 50 का आंकड़ा नहीं छु सका. 
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को 18 रन के स्कोर पर निरोसन डिकवेला के रूप में पहला झटका लगा. डिकवेला को 13 रन के स्कोर पर बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. निरोसन ने 15 गेंद का समाना किया जिसमें 2 चौके भी जड़ें. निरोसन के आउट होने के बाद टीम उबरी भी नहीं थी कि बुमराह ने कुसल मेंडिस को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा कर चलता किया. कुसल मेंडिस ने 10 गेंद में केवल 1 रन की बना सके. 
 
 
प्लेइंग इलेवन –
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, लोकेश राहुल , भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या.
 
श्रीलंका: निरोसन डिकवेला (विकेटकीपर), लाहिरू थिरिमाने, कुसाल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कापुगेदरा (कप्तान), मिलिंदा श्रीवर्दना, अकिला धनंजय, दुशमंथा चमीरा, विश्वा फर्नाडो, लसिथ मलिंगा.

Tags

Advertisement