मेवेदर ने जीती दुनिया की सबसे बड़ी फाइट, कोनॉर को टेक्निकल नॉट आउट से दी मात

अमेरिकन बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने शनिवार को अपने प्रोफेशनल करयिर की 50वीं जीत के साथ इतिहास रच दिया

Advertisement
मेवेदर ने जीती दुनिया की सबसे बड़ी फाइट, कोनॉर को टेक्निकल नॉट आउट से दी मात

Admin

  • August 27, 2017 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लास वेगास: अमेरिकन बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने शनिवार को अपने प्रोफेशनल करयिर की 50वीं जीत के साथ इतिहास रच दिया. मेवेदर ने 29 साल के आइरिश कोनॉर गैग्रेगोर को टेक्निकल नॉट आउट से हराकर इतिहास की सबसे महंगी फाइट जीतने में कामयाब रहे. मेवेदर को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा तब जाकर 10वें राउंड में रिज्लट निकला.
 
इतिहास की सबसे महंगी फाइट लास वेगास की टी-मोबाइल अरीना में खेली गई. फाइट प्रमोटर्स की मानें तो इस इस फाइट में मेवेदर पर 600 मिलियन डॉलर करीब 3832 करोड़ रुपए दांव पर लगे थे. फाइट में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतना पैसा दांव पर लगा था. 
 
 
फ्लॉयड मेवेदर ने मैनी पैकियावो को साथ 2015 में फाइट हराकर करीब 1300 करोड़ रुपए जीते थे. इससे पहले मेवेदर 2008 में WWE के पीपीवी नो वे आउट में भी नजर आए थे. साल 2015 में बॉक्सिंग से रिटायरमेंट लेने के बाद एक बार फिर जब रिंग में लौटे तो पूरे दमखम के साथ. मेवेदर दुनिया के बेस्ट डिफेंसिव फाइटर में से एक हैं. मेवेदर के लिए ये जीत इसलिए अहम थी कि क्योंकि 50वीं फाइट जीतने के बाद वे पूर्व हैवीवेट महान रॉकी मार्सियानों से आगे निकल गए हैं. 
 
जबकि मेकग्रेगर आईरिश के बॉक्सर हैं. 28 साल के आइरिशमैन मेकग्रेगर पहले UFC फाइटर हैं जिन्होंने पिछले साल नवंबर में लाइटवेट चैंपियनशिप में न्यू यॉर्क के एडी अल्वरेज को बाहर का रास्ता दिखाया था. इस बार उनके पास दुनिया की सबसे महंगी फाइट जीतने का मौका था लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. 
 
 
2015 में लड़ी थी आखिरी फाइट
मेवेदर ने अपनी आखिरी फाइट 12 सितंबर 2015 को लड़ी थी. इस फाइट में मेवेदर ने 100 मिलियन डॉलर जीता था. उन्हें प्रोफेशनल बॉक्सरों में जबदस्त डिफेंसिव खिलाड़ी माना जाता है. 2015 में मेनी पेकियाओ को हराकर वेल्टरवेट विश्व खिताब भी जीत चुके हैं. हालांकि विश्व मुक्केबाजी संगठन ने यह खिताल छीन लिया था, क्योंकि मेवेदर मंजूरी फीस नहीं जमा कर पाए थे. 
 
पहुंचे सौ फीसदी दर्शक
20 हजार दर्शकों की क्षमता वाले टी मोबाइल स्टेडियम में इस मैच के लिए टिकटों की कीमत 100 डॉलर से 250 डॉलर यानी करीब 6400 रुपए से लेकर 16 हजार रुपए तक रखी गई थी. फाइट प्रमोटर्स की मानें तो इस फाइट को देखने के लिए 100 फीसदी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे. 

Tags

Advertisement