पल्लेकेले: श्रीलंका ने तीसरे वनडे मैच में भारत के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना सकी. इस मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदाबाजी की है.
बुमराह ने 5 विकेट झटक कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया. बुमराह ने 10 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर पांच विकेट झटके. जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिले. बल्लेबाजी की बात करे तो श्रींलका की ओर से लाहिरू थिरिमान ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाजी 50 का आंकड़ा नहीं छु सका.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को 18 रन के स्कोर पर निरोसन डिकवेला के रूप में पहला झटका लगा. डिकवेला को 13 रन के स्कोर पर बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. निरोसन ने 15 गेंद का समाना किया जिसमें 2 चौके भी जड़ें. निरोसन के आउट होने के बाद टीम उबरी भी नहीं थी कि बुमराह ने कुसल मेंडिस को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा कर चलता किया. कुसल मेंडिस ने 10 गेंद में केवल 1 रन की बना सके.
प्लेइंग इलेवन –
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, लोकेश राहुल , भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या.
श्रीलंका: निरोसन डिकवेला (विकेटकीपर), लाहिरू थिरिमाने, कुसाल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कापुगेदरा (कप्तान), मिलिंदा श्रीवर्दना, अकिला धनंजय, दुशमंथा चमीरा, विश्वा फर्नाडो, लसिथ मलिंगा.