कैंडी : भारत और श्रीलंका के बीच जारी वनडे मैचों की श्रंख्ला का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला आज पेल्लेकेले में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के साथ वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.
मेहमान टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है और अगला मैच जीतकर वह सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. सीरीज के अंतिम दो मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.
रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम करने पर होगी. दूसरी ओर, मेजबान टीम का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज में अपनी उम्मीदों को बनाए रखने का होगा. मेजबान टीम नए कप्तान चमारा कापूगेडरा के साथ नई उम्मीदें लेकर मैदान में उतरेगी.
भारतीय टीम शानदार लय में है और मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत के बाद उसने वनडे में भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहला वनडे 9 विकेट से जीता था. लेकिन दूसरे वनडे में वह थोड़ा लडखड़़ा गयी और उसे आसान जीत के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था.
टीम में एक बदलाव की उम्मीद नजर आ रही है. राहुल मुख्य तौर पर सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन दूसरे मैच में वह मध्य क्रम में थे जबकि पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. ऐसे में टीम प्रबंधन मनीष पांडे को मौका दे सकता है.