लास वेगास: बॉक्सिंग करियर में कभी नहीं हारने वाले फ्लॉयड मेवेदर और और मिक्स मॉर्शल ऑर्ट्स कोनॉर मेकग्रेगर के बीच बॉक्सिंग का महामुकाबला आज लास वेगास के टीम मोबाइल अरीना स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे इतिहास की सबसे महंगी फाइट माना जा रहा है. मेवेदर प्रोफेशनल अमेरिकन बॉक्सर हैं. वे साल 2015 में बॉक्सिंग से रिटायरमेंट ले लिया थे, लेकिन अब दो साल बाद एक बार फिर रिंग में लौट रहे हैं. मेवेदर दुनिया के बेस्ट डिफेंसिव फाइटर में से एक हैं. मेवेदर पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन भी हैं. मेवेदार के लिए यह जीत इसलिए भी काफी अहम क्योंकि अगर वे इसे जीतने में कामयाब होते हैं तो वे पूर्व हैवीवेट महान रॉकी मार्सियानों से आगे निकल जाएंगे. जो कि 49 मुकाबले के बाद रिटायर हो गए हैं. ये सभी मुकाबलों में जीत मिली थी. मेवेदर अभी तक 49 मुकाबलों में एक भी फाइट नहीं हारे हैं.
जबकि मेकग्रेगर आईरिश के बॉक्सर हैं. 28 साल के आइरिशमैन मेकग्रेगर पहले UFC फाइटर हैं जिन्होंने पिछले साल नवंबर में लाइटवेट चैंपियनशिप में न्यू यॉर्क के एडी अल्वरेज को बाहर का रास्ता दिखाया था. रविवार को होनी वाली फाइट के बाद मेकग्रेगर प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रख देंगे.
फाइट में किसको कितना मिलेगा
इस फाइट की बात करते तो इसमें मेवेदर का कम से कम 100 मिलियन कमाना फिक्स है. जबकि कोनार मेकग्रेगर कम से कम 30 मिलियन कमा सकते हैं. इस फाइट में अरबों रुपए दाव पर लगा हुआ है. हालांकि इससे पहले भी मेवेदर महंगी फाइटें लड़ चुके हैं. वही इस फाइट में मेवेदर पर लगभग 600 मिलियन डॉलर दांव पर लगे हैं. यह पहली बार है कि किसी फाइट में इतना पैसा दांव पर लगा हुआ है.
2015 में लड़ी थी आखिरी फाइट
मेवेदर ने अपनी आखिरी फाइट 12 सितंबर 2015 को लड़ी थी. इस फाइट में मेवेदर ने 100 मिलियन डॉलर जीता था. उन्हें प्रोफेशनल बॉक्सरों में जबदस्त डिफेंसिव खिलाड़ी माना जाता है. 2015 में मेनी पेकियाओ को हराकर वेल्टरवेट विश्व खिताब भी जीत चुके हैं. हालांकि विश्व मुक्केबाजी संगठन ने यह खिताल छीन लिया था, क्योंकि मेवेदर मंजूरी फीस नहीं जमा कर पाए थे. इस फाइट को देखने के लगभग 20 हजार लोग स्टेडियम पहुंच सकते हैं. अरीना स्टेडियम में होने वाली फाइटिंग के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है. टिकटों की कीमत 100 डॉलर से 250 डॉलर रखी गई है. फाइट के सारे टिकटों की बिक्री हो चुकी है, मतलब स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा.