Advertisement
  • होम
  • खेल
  • साली के सवाल पर बोल्ड हो गए जीजा ईशांत शर्मा, नहीं दे पाए जवाब

साली के सवाल पर बोल्ड हो गए जीजा ईशांत शर्मा, नहीं दे पाए जवाब

नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. एक तस्वीर में ईशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह एक साथ इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर ईशांत शर्मा की साली प्रशांती सिंह ने उनकी सरेआम चुटकी ली […]

Advertisement
  • August 26, 2017 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. एक तस्वीर में ईशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह एक साथ इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर ईशांत शर्मा की साली प्रशांती सिंह ने उनकी सरेआम चुटकी ली है.
 
इशांत की इस तश्वीर पर उनकी साली प्रशांती ने कमेंट में लिखा कि वहां जाकर इतने काले हो गए हो आप लोग कि अगर सूर्य की रोशनी ना आती तो तुम लोग दिखते ही नहीं. 
 
बता दें कि प्रतिमा की इस तस्वीर पर ढेर सारे लोगों ने कमेंट किया लगभग सभी ने इस जोड़े की तारीफ करते हुए लिखा कि आप दोनों बहुत प्यारे और खूबसूरत लग रहे हो. लेकिन इस फोटो पर इशांत की साली प्रशांती ने तारीफ करने की जगह खिंचाई शुरू कर दी.
 
 
साली के इस कमेंट पर ईशांत ने लिखा कि लोग काले होने के लिए घंटों मेहनत करते हैं हम तो मजे लेते हुए ही काले हो गए. ईशांत के कमेंट पर प्रशांती ने लिखा कि जब काला ही होना है तो फिर क्यों पार्लर से गोरे होने वाले ब्यूटी क्रीम्स खरीदते हो. साली की बात का ईशांत शर्मा कुछ जवाब नहीं दे पाए.

Tags

Advertisement