पल्लेकेल: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में महेंद्र सिंह धोनी ने कुमार संगाकारा के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. धोनी वनडे क्रिकेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक स्टंपिंग करने के मामले में संगाकारा की बराबरी कर ली है.
धोनी ने आज के मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर ओपनर दानुष्का गुणाथिलका को स्टंप करते ही संगाकारा के विकेट के पीछे 99 शिकार करने वाले विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. संगाकारा की तुलना में धोनी ने यह उपलब्धी 298वें मैच में हासिल किया है जबकि संगकारा ने 404 मैचों में 99 लोगों को आउट किया था.
इतिहास रचने से बस एक कमद दूर
महेंद्र सिंह धोनी विश्व रिकॉर्ड बनाने से बस एक विकेट दूर हैं. विकेट के पीछे एक शिकार करते ही धोनी शतकवीर बन जाएंगे और स्टंपिंग के मामले में विश्व के नंबर पर खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि श्रीलंका की सीरीज शुरू होने से पहले धोनी ने कुल 97 स्टंपिंग थी. पहले वनडे और दूसरे वनडे में 1-1 स्टंपिंग कर 99 विकेट पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 236 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि बाद मे बारिश के कारण भारत को 47 ओवर में 231 रनों का टारगेट मिला है. भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं. फिललाह क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और भुनेश्वर कुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं.