Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में विराट का बल्ला चला तो बन जाएंगे ये बड़े रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में विराट का बल्ला चला तो बन जाएंगे ये बड़े रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ आज खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में अगर विराट कोहली का बल्ला चला तो एक साथ कई रिकॉर्ड बन जाएंगे. जो कि अभी तक कुछ चुनिंदे और बड़े खिलाड़ियों के नाम दर्ज है.

Advertisement
  • August 24, 2017 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पल्लेकेले: श्रीलंका के खिलाफ आज खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में अगर विराट कोहली का बल्ला चला तो एक साथ कई रिकॉर्ड बन जाएंगे. जो कि अभी तक कुछ चुनिंदे और बड़े खिलाड़ियों के नाम दर्ज है. 
 
विराट के पहले रिकॉर्ड की बात करते तो आज उनके पास श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. लेकिन यह तभी होगा जब विराट कोहली आज के मैच में शतक लगाएंगे. जयसूर्या के नाम वनडे में 28 शतक हैं. जो कि श्रीलंका की ओर से किसी भी बल्लेबाजी का सबसे ज्यादा शतक है, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में उनका तीसरा स्थान है. विराट कोहली के भी 28 शतक हैं. ऐसे में आज विराट का बल्ला चला तो वो जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे. इस सूची में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (49 शतक) और दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (30 शतक) हैं. 
 
 
2000 रन पूरा करने का मौका
विराट कोहली के पास आज किसी भी देश के  खिलाफ 2000 रन पूरा करने का मौका है. कोहली ने अब तक 190 वनडे में 8339 रन बना  लिए हैं लेकिन अभी तक किसी भी देश के खिलाफ 2000 रन नहीं बना पाए हैं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनके पास ये मौका है कि क्योंकि कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 42 मैचों  की 41 पारियों में 1938 रन हैं. ऐसे में आज अगर विराट कोहली 62 रन बनाते ही किसी टीम के खिलाफ दो हजार रन पूरे कर लेंगे. 
 
 
2017 कैलेंडर ईयर में नंबर वन बनने का मौका
विराट कोहली ने नाम 2017 कैलेंडर ईयर में 14 मैचों में 769 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर 814 रन के साथ दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी हैं. ऐसे में विराट कोहली को पहले नंबर पर पहुंचने के लिए 46 रनों की दरकार है. विराट कोहली जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके हिसाब से 46 रन आज ही बना सकते हैं और नंबर वन का तबका हासिल कर सकते हैं. 

Tags

Advertisement