पल्लेकेल. पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए हैं. श्रीलंका की ओर से मलिंडा ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली. जबकि बाकी के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. चार बल्लेबाज तो दहाई का आकड़ा भी नहीं छु पाए.
इससे पहले मैच में श्रीलंका को पहला झटका 41 रन के स्कोर पर निरोशन डिकवेला के रूप में लगा. डिकवेला को बुमराह ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. पहले मैच की तरह श्रीलंका को दूसरा झटका भी जल्दी ही लग गया. दनुष्का गुणाथिलका को 19 रन के स्कोर पर यजुवेंद्र चहल ने चलता किया.
अगले ही ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को तीसरा झटका देकर बैकफुट पर ला दिया. 16वें ओवर के अंतिम गेंद में हार्दिक पांड्या ने विरोधी टीम के कप्तान उपुल थरंगा को कप्तान कोहली के हाथों के कैच आउट करा दिया. श्रीलंका को 81 रन के स्कोर पर ये तीसरा झटका लगा.
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या.
श्रीलंका: उपुल थरंगा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, चमारा कपुगेदरा, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुष्का गुणाथिलका, विस्वा फर्नांडो, कुशल मेंडिस, वानिडु हसारंगा, लक्षण संदकन, मिलिंदा सिरीवर्दना, दुशमंथा चामीरा, मालिंदा पुष्पाकुमारा, अकिला धनंजय.