Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind Vs SL : दूसरा एकदिवसीय मुकाबला आज, मैच से पहले नहीं बजेगा राष्ट्रगान

Ind Vs SL : दूसरा एकदिवसीय मुकाबला आज, मैच से पहले नहीं बजेगा राष्ट्रगान

भारत और श्रीलंका के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाकी बचे चार वनडे मैचों में राष्ट्रगान नहीं बजाया जाएगा. यह जानकारी श्रीलंका क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर दिनेश रत्नासिंघम ने दी है.

Advertisement
  • August 24, 2017 3:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कैंडी : भारत-श्रीलंका के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा, भारतीय टीम लागातार सातवीं जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत ने श्रीलंका की जमीन पर 2015 में दूसरे टेस्ट मैच के बाद से 5 टेस्ट और 1 एकदिवसीय मैच जीते हैं. इस मैच को जीतकर भारत लगातार 7वीं जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं खबरें आ रही है कि अब इस पूरी सीरीज में राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा.
 
भारत और श्रीलंका के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाकी बचे चार वनडे मैचों में राष्ट्रगान नहीं बजाया जाएगा. यह जानकारी श्रीलंका क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर दिनेश रत्नासिंघम ने दी है.
 
 
श्रीलंकाई टीम के मीडिया मैनेजर, दिनेश रत्नसिंघम ने कहा, हमने हर प्रारूप के पहले मैच की शुरुआत में ही राष्ट्रगान बजाए जाने की परंपरा बनाई है. 6 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम होने वाले भारत-श्रीलंका टी20 मैच में राष्ट्रगान बजाया जाएगा.
 
बता दें कि भारत का राष्ट्रगान लिखने वाले गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर ने बंगाली में श्रीलंका का राष्ट्रगान लिखा था, जिसका बाद में स्थानीय भाषा सिंहली में अनुवाद कर दिया गया.

Tags

Advertisement