नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है. अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि डिविलियर्स के बाद टेस्ट और टी-20 टीम के मौजूदा कप्तान फाफ डूप्लेसी वनडे में भी टीम की कमान संभाल सकते हैं.
अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर डिविलियर्स ने कहा कि ‘बीते कुछ सालों में मैंने अपने खेल से जुड़ी कई प्रतिबद्धताओं को व्यवस्थित करने की कोशिश की है लेकिन अब मैं बेहद थका हुआ महसूस कर रहा हूं.’
डिविलियर्स ने वनडे की कप्तानी छोड़ने के साथ ही चयनकर्ताओं को ये बता दिया है कि वे क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि डिविलियर्स काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा, ‘पिछले 12 महीनों में बहुत कुछ लिखा और कहा जा चुका है. ऐसे में मैं अपना स्टैंड क्लियर करना चाहूंगा. जब से मैंने इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से लेकर अब तक अपने इस वादे पर कायम हूं और जबतक खेल रहा हूं तब तक मैं ऐसा करुंगा.’
गौरतलब है कि डिविलियर्स ने अपने करियर में अब तक खेले गए 222 वनडे मैचों में 53.55 की औसत और 100.25 के स्ट्राइक रेट से 9319 रन बनाए हैं, जिनमें 24 शतक और 53 अर्धशतक शामिल है. बता दें कि डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू की तरफ से भी खेलते हैं.