नर्ई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. इस बार तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत कर कैफ ट्रोलर्स का शिकार बने हैं. कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा है सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर रोक एक स्वागत योग्य फैसला है. इससे मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. इस ट्वीट के बाद कुछ लोग काफी नाराज हो गए और उन्हें निशाना बनाने लगे.
कैफ के ट्वीट के बाद उनकी राय पर कुछ लोग नाराज हो गए. वो उन्हें कुरान का पाठ पढ़ाने लगे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को कुरान के खिलाफ बताया है, तो वंदे मातरम पर क्या कहना है यह भी कुरान के खिलाफ है. कुरान के अनुसार, अल्लाह के अलावा कोई और भगवान नहीं है.
वहीं कैफ के ट्वीट की निंदा करने वालों के अलावा काफी लोगों ने कैफ की सोच की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि भले आपकी बल्लेबाजी मुझे पसंद नहीं थी लेकिन आपके विचार मेरा दिल जीत लेते हैं. कई लोगों ने उनकी सराहना करते हुए लिखा कि जिस तरह से उन्होंने इस फैसले अपनी बात रखी और इसकी तारीफ करनी चाहिए.