Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रिटायरमेंट के बाद शाहिद अफरीदी ने फिर बिखेरा जलवा, 42 गेंदों पर बना डाला शतक

रिटायरमेंट के बाद शाहिद अफरीदी ने फिर बिखेरा जलवा, 42 गेंदों पर बना डाला शतक

लंदन : अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के छ्क्के छुड़ाने वाले शाहिद आफरीदी ने रिटायरमेंट के बाद ऐसी पारी खेली है, जिसे वर्षों तक याद रखा जाएगा. लंदन में  नेटवेस्‍ट टी20 ब्‍लास्‍ट क्‍वार्टर फाइनल में आफरीदी ने केवल 42 गेंदों पर शतक ठोक दिया. इस पारी के दौरान आफरीदी ने किसी भी विपक्षी गेंदबाज […]

Advertisement
  • August 23, 2017 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन : अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के छ्क्के छुड़ाने वाले शाहिद आफरीदी ने रिटायरमेंट के बाद ऐसी पारी खेली है, जिसे वर्षों तक याद रखा जाएगा. लंदन में  नेटवेस्‍ट टी20 ब्‍लास्‍ट क्‍वार्टर फाइनल में आफरीदी ने केवल 42 गेंदों पर शतक ठोक दिया. इस पारी के दौरान आफरीदी ने किसी भी विपक्षी गेंदबाज को नहीं बख्सा.
 
हैंपशायर के लिए खेलते हुए अफरीदी ने 43 गेंदों पर 101 रन बनाए. इस  धुआंधार पारी में 7 छक्के और 10 चौके शामिल थे. अफरीदी के तूफानी शतक से हैम्पशायर ने 8 विकेट पर 249 रन बनाए, यह उसका टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उसका सर्वाधिक स्कोर 2 विकेट पर 225 रन था, जो उसने 2006 में मिडिलसेक्स के खिलाफ बनाया था.
 
 
250 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशायर की टीम 19.5 ओवरों में 148 रन पर ऑलआउट हो गई और हैंपशायर 101 रनों से मैच जीत गया.
 
बता दें कि अफरीदी के नाम पर इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज रहा. उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जमाया था. बाद में न्‍यूजीलैंड के कोरी एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा था.
 

Tags

Advertisement