नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद्र पुरस्कारों के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है. इस साल करीब 17 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. जिसमें क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर, गोल्फर एसएसपी चौरसिया और टेनिस खिलाड़ी साकेत मेयनी शामिल हैं. इनके साथ-साथ कई पैरा एथलीट, मरियप्पन, वरुण भाटी, वीजे सुरेखा (तीरंदाज), एथलीट खुशबीर कौर व अरोकिया राजीव का नाम शामिल है.
वहीं पैरा एथलीट में देवेंद्र झाझरिया और हॉकी में सरदार सिंह को राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा जाएगा. देवेंद्र झाझरिया की बात करे तो वे अब तक के सबसे सफल पैराएथलीट हैं. उन्होंने रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. झाझरिया ऐसे इकलौते भारतीय हैं जिसने पैरालिंपक्स में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.
जबकि सरदार सिंह की बात करे तो भारतीय हॉकी में बड़ा योगदान है. 2003-2004 में पोलैंड के खिलाफ भारतीय जूनियर टीम में डेब्यू किया था. सरदार को 2010 और 2011 में FIH ऑल स्टार टीम के 18 खिलाड़ियों में शामिल किया गया था.बता दें कि राष्ट्रपति राम नाम कोविंद 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में इन सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजेंगे.
अर्जुन अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी
1. वीजे सुरेखा (तीरंदाजी)
2. खुशबीर कौर (एथलीट्स)
3. अरोकिया राजीव (एथलीट्स)
4. प्रशांति सिंह (बास्केटबॉल)
5. लैशराम डेबेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी)
6. चेतेश्वर पुजारा (क्रिकेट)
7. हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट)
8. ओनम बेबेम देवी (फुटबॉल)
9. एस.एस.पी. चौरसिया (गोल्फ)
10. एसवी सुनील (हॉकी)
11. जसवीर सिंह (कबड्डी)
12. पी.एन. प्रकाश (शूटिंग)
13. ए. अमलराज (टेबल टेनिस)
14. साकेत मायनेनी (टेनिस)
15. सत्यवाट कादियन (कुश्ती)
16. मरिअप्पन (पैरा-एथलीट)
17. वरुण सिंह भाटी (पैरा-एथलीट)