Advertisement
  • होम
  • खेल
  • युवाओं को रिझाने में जुटा RSS, कोलकाता में स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा

युवाओं को रिझाने में जुटा RSS, कोलकाता में स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा

संघ से जुड़ी संस्था क्रीड़ा भारती पश्चिम बंगाल में एक स्टेट लेवल का फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कर रही है और जो जीतेगा उसे डायरेक्ट अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 वर्ल्ड कप फुटबॉल का टिकट मिलेगा

Advertisement
  • August 21, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता: पश्चिम बंगाल फुटबॉल का गढ़ है और मार्च में कोएम्बटूर में हुई प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) ने प्रस्ताव पारित करके बता दिया था कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए वो चिंतित है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में संघ की चौतरफा लड़ाई जारी है, इसी लड़ाई में एक नया आयाम जुड़ गया है. वो है वहां के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल का, संघ से जुड़ी संस्था क्रीड़ा भारती पश्चिम बंगाल में एक स्टेट लेवल का फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कर रही है और जो जीतेगा उसे डायरेक्ट अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 वर्ल्ड कप फुटबॉल का टिकट मिलेगा.
 
क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संयोजक यूपी के स्पोर्ट्स मिनिस्टर और जाने माने क्रिकेटर चेतन चौहान हैं. ये टूर्नामेंट अंडर 17 कैटगरी में स्कूल स्तर का टूर्नामेंट होगा, जिसमें पश्चिम बंगाल के मशहूर स्कूल भाग ले रहे हैं. दरअसल इस टूर्नामेंट को बंगाल की धरती से निकले और संघ के संगठनों के लिए प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के शिकागो की धर्मसंसद में दिए गए ओजस्वी भाषण की 125 वीं सालगिरह से भी जोड़ दिया गया ह. इस साल 11 सितम्बर को उसे 125वां साल लग जाएगा.  क्रीड़ा भारती इस आयोजन को एकलव्य स्पोर्ट्स फाउंडेशन से मिलकर कर रही है.इस स्टेट लेवल कप का नाम कोलकाता कप रखा गया है और मंगलवार यानी 22 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया जाएगा और लॉटरी भी डाली जाएगी कि कौन सा मैच कब और किस टीम से होगा.  इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फुटबॉल जगत के कुछ बड़े चेहरों के शामिल होने की सम्भावना है.
 
कोलकाता के स्कूल अलग ग्रुप में भिड़ेंगे और जिले लेवल पर अलग ग्रुप में मैच होंगे. इस टूर्नामेंट के लिए ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे प्रतिष्ठित क्लब के फुटबॉल मैदान बुक कर दिए गए हैं. फायनल मैच के लिए खुद केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल, चेतन चौहान और कई नामी फुटबॉल खिलाड़ियों को इनवाइट किया गया है. एक तरफ इस टूर्नामेंट के जरिए एक फुटबॉल के फील्ड में एक बड़ा टेलेंट हंट किया जा रहा है, दूसरी तरफ इस आयोजन के जरिए सीधे-सीधे पश्चिम बंगाल के युवाओं को संघ से जोड़ने की योजना है. सीधे ना भी जुड़ें लेकिन इस आयोजन के जरिए उनके मन में संघ के लिए सॉफ्ट कॉर्नर तो बन ही जाना चाहिए. हालांकि केवल एक आयोजन से संघ को कामयाबी ना मिले, इसलिए अलग-अलग फील्ड में काम कर रहे संघ के आनुषांगिक संगठन अलग अलग आयोजनों पर पश्चिम बंगाल में काम कर रहे हैं, फुटबॉल टूर्नामेंट की योजना खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. 
 

Tags

Advertisement