Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इतिहास रचने के करीब पहुंचे विराट कोहली, केवल सचिन और पोंटिंग हैं आगे

इतिहास रचने के करीब पहुंचे विराट कोहली, केवल सचिन और पोंटिंग हैं आगे

70 गेंद में 82 रनों की नाबाद पारी खेलने कोहली ने टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड भी बना डाले

Advertisement
  • August 21, 2017 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दांबुला: श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को भारत ने अपनी लय बरकरार रखा है. यह मैच भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी अहम था, खासकर विराट कोहली के लिए. इस मैच में 70 गेंद में 82 रनों की नाबाद पारी खेलने कोहली ने टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड भी बना डाले. 
 
दरअसल कोहली वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनानों वालों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब उनसे आगे केवल संचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ही हैं. तेंदुलकर ने मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 55.45 की औसत से 5 हजार 490 रन बनाए हैं जबकि पोंटिंग ने 57.34 की औसत से 4 हजार 186 रन बनाए हैं. अगर अब कोहली की बात करे तो उन्होंने 100.02 की औसत से अब तक 4001 रन बना लिए हैं. 
 
 
इससे पहले कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में हुए पांच मैचों की सीरीज में लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था. कोहली ने 102 में 18वां शतक जड़े थे, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 232 पारियों में 17 शतक लगाए थे. चार हजार रन का आंकड़ा पार करते ही विराट कोहली तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
 
 
बता दें कि रविवार को दांबुल में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले को भारत ने 9 विकेट से जीत लिया था. पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम 216 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. जवाब में भारतीय टीम एक विकेट के नुकसान खोकर लक्ष्य को हासिल कर दिया. इस मैच में शिखर धवन ने नाबाद 132 और विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. 

Tags

Advertisement