Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSL: दांबुला में शिखर का बड़ा धमाका, बना डाला ये रिकॉर्ड

INDvsSL: दांबुला में शिखर का बड़ा धमाका, बना डाला ये रिकॉर्ड

पांच वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत की शानदार जीत के हीरो रहे शिखर धवन ने आज एक और नया रिकॉर्ड बना डाला

Advertisement
  • August 20, 2017 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दांबुला: पांच वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत की शानदार जीत के हीरो रहे शिखर धवन ने आज एक और नया रिकॉर्ड बना डाला. 71 गेंद में शतक जमाने वाले शिखर धवन का एकदिवसीय मैच में यह 11वां शतक था. जो कि अब तक का सबसे तेज बनाया गया शतक भी है.
 
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 गेंद में शतक बनाने के रिकोर्ड को पीछे छोड़ते हुए अब नया रिकॉर्ड बना दिया है. धवन ने साल 2013 में कानपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 गेंद में सौ रन बनाया था. जबकि उससे पहले 2013 में ही चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में साउथ अफ्रीक के खिलाफ 80 गेंद में शतक जड़ा था. वही श्रीलंका के खिलाफ देखें तो धवन ने पिछली पांच इनिंग में 3 शतक जड़े हैं. जिसमें 94, 113, 79, 91, 125, 132 रनों की पारी शामिल है.
 
 
बता दें दांबुला में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल लिया था. ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरू से ही दबाव में दिखी. श्रीलंका को पहला झटका 74 के स्कोर पर दानुष्का गुणातिलका के रूप में लगा.
 
दानुष्का ने 44 गेंद में 35 रनों की पारी खेली. दानुष्का को चहल ने आउट किया. जबकि दूसरा विकेट 139 रन के स्कोर पर लगा. डिकवेला 64 के स्कोर पर केदरा जाधव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम 216 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
 
 
अक्षर पटेल ने झटके तीन विकेट
भारत की ओर से आज के मैच में सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल को मिला. अक्षर ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 34 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि बुमराह को 2, यजुवेंद्र चहल 2 और केदार जाधव को 2 विकेट मिले. 

Tags

Advertisement