Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSL: 216 रन पर ढेर हुई श्रीलंका की पूरी टीम, इस गेंदबाज ने झटके तीन विकेट

INDvsSL: 216 रन पर ढेर हुई श्रीलंका की पूरी टीम, इस गेंदबाज ने झटके तीन विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे सीरीज के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 216 रनों पर ऑल आउट गई है

Advertisement
  • August 20, 2017 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दांबुला: भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे सीरीज के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 216 रनों पर ऑल आउट गई है . श्रीलंकी की टीम ने 43.2 गेंद के मैच में केवल 216 रन ही बना सकी. श्रीलंकी की ओर से डिकवेला ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली. 
 
 श्रीलंका को तीसरा झटका 28 ओवर में कुसल मेंडिस के रूप में मेंडिस को 36 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला झटका 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर दानुष्का गुणातिलका के रूप में लगा. दानुष्का 35 रन के स्कोर पर यजुवेंद्र चहल का शिकार बने.
 
 
श्रीलंका की शुरुआत धीमी रही लेकिन बल्लेबाजों के क्रीज पर कुछ समय गुजारने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज लय में दिखे. लेकिन कुछ ओवर के बाद श्रीलंकी की टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई. एक के बाद एक विकेट धड़ाधड़ी गिरने लगे. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए. जबकि तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए. 
 
 
दोनों टीमें-
भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल.
 
श्रीलंका – निरोशन डिकवेला, दानुष्का गुणातिलका, कुसल मेंडिस, उपुल तरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदरा, वानिंदु हसरंगा, तिसारा परेरा, लक्षन संदाकन, विश्वा फर्नाडो और लसिथ मलिंगा.

Tags

Advertisement