दांबुला : भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद आज से 5 एकदिवसीय मैचों की श्रंख्ला शुरु होगी. श्रीलंका के दांबुला में भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच आज खेला जाएगा. मैच भारतीय समानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरु होगा. बता दें कि श्रीलंका के इस लंबे दौरे पर भारत को पांच वनडे मैच और फिर एक टी-20 मुकाबला भी खेलना है.
दरअसल भारतीय टीम वनडे सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने के लक्ष्य के लिए तैयार है, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका टीम पर 2019 विश्वकप में सीधे तौर पर खतरा मंडरा रहा है. श्रीलंका पर सीधे प्रवेश के लिए दबाव बना हुआ है.
जहां भारतीय कप्तान पर विपक्षी टीम पर कम से कम 4-1 की बड़ी जीत दर्ज करने का दबाव है. ताकि वह वनडे रैंकिंग में अपना नंबर 3 पायदान बचा सकें. दूसरी ओर नये कप्तान उपुल थरंगा पर अपनी टीम को 5 मैचों की सीरीज में कम से कम दो वनडे जितवाना अनिवार्य हो गया है ताकि वह इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्वकप में अपनी टीम को सीधे क्वालिफिकेशन दिला सकें.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं.
भारत :- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दूल ठाकुर.
श्रीलंका :- उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), धनुष्का गुणातिलके, कुशल मेंडिस, चामरा कापूगेदारा, मिलिंडा श्रीवर्धना, मालिंडा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, लक्षण संदाकन, तिषारा परेरा, वानिनडु हसारंगा, लसिथ मलिंगा, दुष्मंता चामीरा और विश्व फर्नांडो.