कनाडा: भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड ड्वॉफ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 37 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत के छोटे कद के खिलाड़ियों के 37 मेडल में 15 तो स्वर्ण पदक हैं. 37 मेडल के साथ भारतीय दल इस प्रतियोगिता में 10वें स्थान पर रहा. कनाडा में हुई इस प्रतियोगिता में 24 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
भारत की ओर से जॉबी मैथ्यू ने सबसे ज्यादा पदक जीते. उन्होंने भारत के कुल 37 पदकों में से 2 गोल्ड और तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. जबकि अकेले कर्नाटक के एथलीट्स ने कुल 16 पदक जीते. जिसमें 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
बता दे कि वर्ल्ड गेम में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. चार साल में एक बार होने वाले इस गेम्स में 24 देश के लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. भारत दल जब खेल में शामिल होने के लिए कनाडा गया तो इतने अच्छे प्रदर्शन की किसी को भी उम्मीद नहीं थी.
नहीं मिली कोई सहायता
गेम्स में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली सीवी रजन्ना को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिली. कनाडा जाने के लिए रजन्ना ने अपना पेपर खुद तैयार किया. रजन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको इसके लिए न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार की ओर से कोई सहायता मिली है.