Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ऐलान, इस विस्फोटक खिलाड़ी की हुई वापसी

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ऐलान, इस विस्फोटक खिलाड़ी की हुई वापसी

भारत के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा कर दी है. भारत दौरे के लिए स्टीव स्मिथ कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे

Advertisement
  • August 18, 2017 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मेलबर्न: भारत के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा कर दी है. भारत दौरे के लिए स्टीव स्मिथ कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. इसके साथ ही टीम में जेम्स फॉकनर और नाथन कोल्टर-नाइल की वापसी हुई है.
 
फॉकनर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम में मिशेल स्टॉर्क को जगह नहीं मिली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टीम की बात करे तो जेसन बेहेरेन्डोर्फ और केन रिचर्डसन को शामिल किया गया है, जबकि जोश हाजलेवुड को जगह नहीं मिली है.
 
 
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 सितंबर से होगी. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इन मैचों के लिए जगह की घोषणा नहीं हुई है. 
 
 
वनडे सीरीज: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, जेम्स फॉकनर, एरॉन फिंच, जोश हाजलेवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्‍स स्टोनीस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) और एडम जांपा.
 
टी-20 सीरीज: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जेसन बेहेरेन्डोर्फ, डेन क्रिश्चियन, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, एरॉन फिंच, ट्रैविस हेड, मोइजिस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन और एडम जांपा.

Tags

Advertisement