एसवी सुनील के शानदार गोल से भारत ने फ्रांस को 2-0 से हराया

ले टोक्वे. चिंगलेनसाना सिंह और एसवी सुनील के शानदार गोलों की मदद से यूरोप दौरे पर आई भारतीय हॉकी टीम ने सोमवार को खेले गए पहले टेस्ट फ्रांस को 2-0 से हरा दिया. दो मैचों की सीरीज में भारत ने अब 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट मैच बुधवार को होगा. चिंगलेनसाना ने भारत के लिए पहला गोल किया और फिर सुनील ने स्कोर को दो गुना करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

Advertisement
एसवी सुनील के शानदार गोल से भारत ने फ्रांस को 2-0 से हराया

Admin

  • August 4, 2015 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

ले टोक्वे. चिंगलेनसाना सिंह और एसवी सुनील के शानदार गोलों की मदद से यूरोप दौरे पर आई भारतीय हॉकी टीम ने सोमवार को खेले गए पहले टेस्ट फ्रांस को 2-0 से हरा दिया. दो मैचों की सीरीज में भारत ने अब 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट मैच बुधवार को होगा. चिंगलेनसाना ने भारत के लिए पहला गोल किया और फिर सुनील ने स्कोर को दो गुना करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

मध्यांतर तक भारत ने 2-0 की बढ़त बना रखी थी. भारत ने दो गोल की बढ़त बनाने के बाद फ्रांस को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. इस दौरान फ्रांस ने कई जोरदार हमले किए लेकिन भारतय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार बचाव करते हुए टीम की बढ़त को बरकरार रखा. भारत ने बीते एक महीने में फ्रांस पर लगातार दूसरी जीत हासिल की है. 

मुख्य कोच पॉल वैन ऐस की विदाई और रोएलांट ऑल्टमैंस की मुख्य कोच के रूप में नियुक्ति के बाद यह भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच था. भारतीय टीम का यह यूरोपीय दौरा इसी वर्ष नवंबर-दिसंबर में होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल्स की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित किया गया है.

Tags

Advertisement