Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय पैरा एथलीट मधु बागरी ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, स्पाइसजेट ने किया खंडन

भारतीय पैरा एथलीट मधु बागरी ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, स्पाइसजेट ने किया खंडन

भारत की पैरा एथलीट मधु बागरी के साथ विमान कंपनी स्पाइसजेट के कर्मचारियों की ओर से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मधु बागरी ने शिकायत की थी कि स्पाइस जेट में यात्रा के दौरान एयरलाइंस के कर्मचारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. उनका आरोप है कि उन्हें तिरुपति एयरपोर्ट पर फ्लाइट में यात्रा करने से रोका गया.

Advertisement
  • August 14, 2017 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हैदराबाद. भारत की पैरा एथलीट मधु बागरी के साथ विमान कंपनी स्पाइसजेट के कर्मचारियों की ओर से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मधु बागरी ने शिकायत की थी कि स्पाइस जेट में यात्रा के दौरान एयरलाइंस के कर्मचारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. उनका आरोप है कि उन्हें तिरुपति एयरपोर्ट पर फ्लाइट में यात्रा करने से रोका गया. 
 
मगर एथलीट मधु बागरी के इस आरोप का स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने खंडन किया है. स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं वो बेबुनियाद हैं. 
स्पाइसजेट एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनके आरोप गलत हैं. उन्हें तिरुपति एयरपोर्ट पर जितनी जल्दी संभव हो सका मदद मुहैया कराई गई. 
बता दें कि ये मामला तब सामने आया जब मधु बागरी तिरुपति से हैदराबाद जा रही थीं. मधु टेनिस की नेशनल चैंपियन रह चुकी हैं. 
 

Tags

Advertisement