Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind Vs SL : तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 487 रन पर सिमटी टीम इंडिया

Ind Vs SL : तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 487 रन पर सिमटी टीम इंडिया

कैंडी : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपना शतक 86 गेंदों में पूरे किया.   लंच के समय टीम इंडिया ने 122 ओवर में 9 विकेट के नुकसान […]

Advertisement
  • August 13, 2017 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कैंडी : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपना शतक 86 गेंदों में पूरे किया.
 
लंच के समय टीम इंडिया ने 122 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 487 रन बना लिए हैं. उमेश यादव (3 रन) और हार्दिक पंड्या (108 रन) क्रीज पर हैं. दूसरे दिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत रही. भारत को रिद्धिमान साहा का विकेट गंवाना पड़ा. साहा 16 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या ने टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाना शुरु किया. 
 
इससे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए थे. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. 
 
 
श्रीलंका की टीम में 3 बदलाव हुए हैं लक्षण रंगीका, विश्व फर्नांडो और लाहिरू कुमारा को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है.

Tags

Advertisement