Ind Vs SL: शिखर धवन का शतक पूरा, स्कोर- 211/1

समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए है. शिखर धवन 116 और पुुजारा 02 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले दूसरे ओपनर केएल राहुल 85 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
Ind Vs SL: शिखर धवन का शतक पूरा, स्कोर- 211/1

Admin

  • August 12, 2017 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कैंडी : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट आज से कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा  रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए है. शिखर धवन 116 और पुुजारा 02 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले दूसरे ओपनर केएल राहुल 85 रन बनाकर आउट हुए.
 
इस मैच में जहां एक ओर भारत की नजर सीरीज क्लीन स्वीप कर 85 साल का रिकॉर्ड बनाने पर होगी. वहीं श्रीलंका इस मैच को जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी. 
 
अगर टीम ऐसा करने में कामयाब हो पाती है, तो विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. अगर भारत क्लीन स्वीप कर देता है, तो यह विराट ऐसे पहले कप्तान होंगे, जिनके नेतृत्व में विदेशी जमीन पर भारत क्लीन स्वीप करने में सफल होगा. भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. लेकिन 85 साल में 2 मैचों से ज्यादा की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवाश नहीं कर पाया है. 
 
पिछले दो दिनों में पल्लेकेले स्टेडियम में बारिश हुई है और माना जा रहा है कि मैच के दौरान पांचों दिन बारिश आ सकती है. विकेट से घास हटाई गई है और एक ठोस पिच देखने को मिल सकती है, जो समय के साथ टर्न करना शुरू करेगी.
 
 
टॉस यहां भी एक बार फिर अहम भूमिका निभाएगा, जो भी टीम टॉस जीतेगी, निसंदेह बल्लेबाजी के लिए जाना ही पसंद करेगी. बता दें कि कोहली ने कप्तान बनने के बाद पहली सीरीज 2015 में श्रीलंका में ही खेली थी और 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती.

Tags

Advertisement