Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम घोषित, बाहर हुआ ये बड़ा प्लेयर

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम घोषित, बाहर हुआ ये बड़ा प्लेयर

भारत और श्रीलंका के बीच 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा कर दी गई है

Advertisement
  • August 10, 2017 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम में दो खिलाड़ी रंगना हेराथ और नुवान प्रदीप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. इसके अलावा पिछले दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले धनुष्का गुनाथिलका को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. 
 
श्रीलंका की टीम में दुषमंथा चमीरा की वापसी हुई है.  चमीरा ने श्रीलंका के लिए अबतक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 33 की औसत से 22 विकेट हासिल किए हैं.  जबकि 29 वर्षीय तेज गेंदबाज लहिरू गमागे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. गमागे ने अब तक 81 प्रथम श्रेणी के मैचों में 30 की औसत से 220 विकेट झटके हैं. 
 
 
पारी और 53 रन से मिली थी हार
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 रनों से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. जबकि सीरिज का एक मैच बाकी है. भारत के 622 रन के जबाव में श्रीलंका की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में 439 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 386 रन पर सिमट गई थी.
 
 
तीसरे टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम
दिनेश चांदीमल(कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, निरोशन डिकवेला(विकेटकीपर), कुसाल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, लहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, दिलरुवान परेरा, मलिंदा पुष्पकुमारा, लक्ष्मण संदाकन, लहिरू थिरिमाने, दुषमंथा चमीरा, लहिरू गामगे.

Tags

Advertisement