कोलंबो. शाहिद आफरीदी और अनवर अली की आतिशी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने कोलंबो में दूसरे ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही मेहमान टीम ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पदार्पण मैच खेल रहे शीहेन जयसूर्या (40) और चमारा कापूगेदारा (नाबाद 48) की मदद से सात विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया.
कोलंबो. शाहिद आफरीदी और अनवर अली की आतिशी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने कोलंबो में दूसरे ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही मेहमान टीम ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पदार्पण मैच खेल रहे शीहेन जयसूर्या (40) और चमारा कापूगेदारा (नाबाद 48) की मदद से सात विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया.
173 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया. शुरुआत में संघर्ष करने वाली पाक टीम ने आठवें ओवर में पांच विकेट पर 40 रन के स्कोर से उबरते हुए सफलता हासिल की. इसके बाद अनवर अली (46 रन, 17 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और शाहिद आफरीदी (45 रन, 22 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) की विस्फोटक पारियों की बदौलत चार गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की.