Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जब ‘द ग्रेट खली’ से मिला टीम इंडिया का ये महाबली, तो सोशल मीडिया पर मच गई खलबली

जब ‘द ग्रेट खली’ से मिला टीम इंडिया का ये महाबली, तो सोशल मीडिया पर मच गई खलबली

सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान और रेसलिंग स्टार 'द ग्रेट खली' की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, इस ट्वीट को अभी तक 5 हजार से भी ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.

Advertisement
  • August 7, 2017 6:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान और रेसलिंग स्टार ‘द ग्रेट खली’ की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, इस ट्वीट को अभी तक 5 हजार से भी ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच पर अपना कब्जा जमा लिया है. 
 
मैच के बाद विराट कोहली ने द ग्रेट खली से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद विराट कोहली ने अपने फैंस के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा : ‘द ग्रेट खली से मिलना काफी शानदार रहा’.
 
 
इस तस्वीर में विराट फनी मूड में नजर आ रहे हैं, उनके चेहरे के भाव से साफ दिखाई दे रहा है कि वह खली से मिलकर कितने एक्साइटिड हैं. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे मैच को टीम इंडिया ने पारी और 53 रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. जबकि सीरिज का एक मैच बाकी है. 
 
भारत के 622 रन के जबाव में श्रीलंका की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में 439 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 386 रन पर सिमट गई. 

Tags

Advertisement