कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे मैच को टीम इंडिया ने पारी और 53 रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. जबकि सीरिज का एक मैच बाकी है. भारत के 622 रन के जबाव में श्रीलंका की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में 439 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 386 रन पर सिमट गई.
श्रीलंका की दूसरी पारी में ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने 141 रन और कुशल मेंडिस ने 110 रन का योगदान किया. इसके अलावा कोई और बल्लेबाजी बड़ा स्कोर नहीं बना सका. वहीं भारत की ओर से सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. जबकि पांड्या और अश्विन ने 2-2 और उमेश यादव ने एक विकेट लिया.
इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई थी. भारत के लिए श्रीलंका की पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज अश्विन रहे थे. जिन्होंने 5 विकेट लिए थे. पहली पारी के आधार पर श्रीलंका भारत से 439 रन से पिछड़ गया था.