Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विदाई रेस में गोल्ड से चूके उसेन बोल्ट, जीता कांस्य पदक

विदाई रेस में गोल्ड से चूके उसेन बोल्ट, जीता कांस्य पदक

लाइटनिंग बोल्ट के नाम से मशहूर जमैकियन धावक उसेन बोल्ट अपनी विदाई रेस में कमाल नहीं दिखा सके. बोल्ट को अपने करियर की अंतिम रेस में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Advertisement
  • August 6, 2017 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन : लाइटनिंग बोल्ट के नाम से मशहूर जमैकियन धावक उसेन बोल्ट अपनी विदाई रेस में कमाल नहीं दिखा सके. बोल्ट को अपने करियर की अंतिम रेस में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. लंदन में चल रही वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप की 100 मी व्यक्तिगत स्पर्धा में उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
 
इस रेस में पहले स्थान पर 9.92 सेंकेंड समय के साथ अमेरिका के जस्टिन गैटलिंग रहे. क्रिस्टियन कोलमैन ने 9.94 सेकेंड समय के साथ सिल्वर और उसेन बोल्ट (9.95 सेकेंड) के साथ कांस्य पदक हासिल किया. 
 
30 साल के बोल्ट ने करियर में 11 वर्ल्ड और 8 ओलंपिक पदक जीते है. बोल्ट के नाम पर 100 मीटर और 200 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है. बोल्ट ने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड में और 200 मीटर रेस 19.19 सेकंड में पूरी की थी. इसके अलावा बोल्ट के नाम चार गुणा 100 मीटर का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 
 
बता दें कि बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक (2008), लंदन ओलंपिक (2012) और रियो ओलंपिक (2016) 100, 200 तथा चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीता था. बोल्ट ने इस सीज़न की समाप्ति के साथ ही रिटायरमेंट की भी घोषणा की थी.

Tags

Advertisement