Categories: खेल

चीनी बॉक्सर को हरा कर डोकलाम पर विजेंदर सिंह ने दिया ये संदेश

मुंबई: भारत के मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आज चीन के मुक्केबाज जुल्पिकार मैमैतियाली को बॉक्सिंग के अखाड़े में धूल चटाई. 10 राउंड तक चला यह मुकाबला दोनों के लिए काफी नजदीक रहा. तीन जज़ों ने 96-93, 95-94 और 95-94 के करीबी अंतर से ये मुकाबला भारतीय मुक्केबाज विजेंदर के पक्ष में घोषित किया.
इस जीत के साथ विजेंदर के नाम दोहरे खिताब हो गए. एक ओर वो एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब जीतने में कामयाब रहे तो दूसरी ओर डब्ल्यूटीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब भी अपने नाम कर लिया. जीत के बाद विजेंदर सिंह ने कहा कि जीतने के बावजूद मैं नहीं टाइटल नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि मैमैतियाली को अपना टाइटल देना चाहता हूं ताकि सीमा पर शांति का संदेश जाए.
शुरुआती तीन राउंड तक दोनों मुक्केबाज बराबरी पर दिख रहे थे. एक समय तो ऐसा लगा कि विजेंदर को निराश होना पड़ेगा लेकिन उसके बाद ही उनकी जोरदार वापसी ने जुल्पिकार को वापसी का मौका ही नहीं दिया. छठे राउंड के बाद दोनों मुक्केबाज काफी थक गए उसके बाद विजेंदर वचाव करते दिखे.
हालांकि जुल्पिकार हावी हो रहे थे लेकिन विजेंदर थके होने के बाद भी कोई फाउल नहीं किया. जबकि मैच को जल्दी खत्म करने की जल्दबाजी में चीनी मुक्केबाज फाउल कर रहा था. रेफरी ने तीन बार वार्निंग भी दी फिर भी असर नहीं हुआ. अंत में विजेंदर को विजेता घोषित कर दिया गया.
बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने अब तक पेशेवर मुक्क़ेबाज़ी में कोई मैच नहीं हारा है. इस मैच के पहले तक उन्होंने आठ में से सात मुकाबलों में नॉकआउट जीत हासिल की थी. इस मैच के लिए विजेंदर ने काफी मेहनत भी की थी.
admin

Recent Posts

भूल जाओ खालिस्तान हिंदू बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री, कौन हैं भारतवंशी चंद्र आर्य जिसने ठोकी पीएम पद पर दावेदारी?

लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…

3 minutes ago

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

16 minutes ago

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जान बचाकर लौटी नोरा फतेही, कहा-ऐसा खौफनाक नजारा पहले नहीं देखा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…

34 minutes ago

धू-धू कर जल रहा लॉस एंजिल्स, मिट गया सारा शानो शौकत, सुपर पॉवर अमेरिका में आग बुझाने के लिए पानी खत्म!

लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…

40 minutes ago