कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. भारत के पास अभी तक 230 रनों की बढ़त है. दूसरी पारी में कुसाल मेंडिस के शतक और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम वापसी करने में सफल रही.
जबकि टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 209 रन है. भारत के पास अभी भी 230 रनों की बढ़त है. अगर भारत इतने में श्रीलंका को समेट देता है तो दूसरी पारी खलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
फिलहाल तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिमुथ करुणारत्ने 92 रन के स्कोर पर नाबाद है जबकि, मलिंडा पुष्पककुमार 2 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बता दे कि भारत के 622 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकी की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पहली पारी में पूरी की पूरी टीम 183 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए.
अश्विन ने झटके पांच विकेट
पहली पारी में अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज नतमस्तक दिखे. अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट झटके. श्रीलंका की पहली पारी खत्म होने के बाद भारत के पास 439 रनों की बढ़त मिल गई. जिसके बाद भारत ने फॉलोआन खेलाने का फैसला किया और श्रीलंका की टीम एक बार फिर बैटिंग करने ग्राउंड पर उतर गई. हालांकि पहली पारी की अपेछा श्रीलंका ने दूसरी पारी में बेहतर खेल दिखाया.