नई दिल्ली. हाल ही में विंबलडन का महिला युगल खिताब अपने नाम करने वाली टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर दिया जाता है. पिछले साल 2014 में इस अवार्ड के लिए किसी को […]
नई दिल्ली. हाल ही में विंबलडन का महिला युगल खिताब अपने नाम करने वाली टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर दिया जाता है.
पिछले साल 2014 में इस अवार्ड के लिए किसी को योग्य नहीं पाया गया था. इससे पहले सानिया मिर्ज़ा को वर्ष 2004 में अर्जुन पुरस्कार और वर्ष 2006 में पद्मश्री पुरस्कार दिया जा चुका है. उन्होंने हाल ही में विंबलडन में मार्टिना हिंगिस के साथ महिला डबल्स का ख़िताब जीता था. हालांकि पुरस्कार पर अंतिम फैसला पुरस्कार समिति ही करेगी