कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैच के सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को शुरू में ही जोरदार झटका लग गया है. अपने कैरियर का 50वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 133 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं.
वहीं अजिक्य रहाणे अभी भी क्रिज पर बने हुए हैं. उन्होंने अब तक 103 रन बना लिए हैं. चौथे विकेट के लिए रहाणे और पुजारा के बीच 2017 रनों की साझेदारी हुई है. पुजारा के बाद रविचंद्रन अश्विन मैदान पर आए हैं. उन्होंने 28 रन बना दिए हैं. फिलहाल भारत का स्कोर चार विकेट पर 400 रन है.
पहले दिन टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए थे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही झटके लग गए थे. भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा. धवन केवल 37 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए थे. लंच के बाद लोकेश राहुल भी (57) रन के स्कोर पर चलता बने. उसके पार ग्राउंड पर आए कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए मात्र 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा 13वां शतक
भारत की ओर से टेस्ट मैच में सबसे तेजी से 4 हजार रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में अपना 13वां शतक पुरा किया. जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे अजिंक्य रहाणे ने 9वां शतक पूरा किया. बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 304 रनों से हरा दिया था. भारत दूसरा मैच भी जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. जबकि विपक्षी टीम का अभी तक खाता भी नहीं खुला है.