Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvSL: पुजारा-रहाणे ने खेली धुआंधार पारी, पहले दिन ही खड़ा किया विशाल स्कोर

INDvSL: पुजारा-रहाणे ने खेली धुआंधार पारी, पहले दिन ही खड़ा किया विशाल स्कोर

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है

Advertisement
  • August 3, 2017 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (128) और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (103) रन के स्कोर पर टिके हुए हैं. 
 
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही झटके लग गए थे. भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा. धवन केवल 37 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए. लंच के बाद लोकेश राहुल भी (57) रन के स्कोर पर चलता बने. उसके पार ग्राउंड पर आए कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए मात्र 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 
 
 
चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा 13वां शतक
भारत की ओर से टेस्ट मैच में सबसे तेजी से 4 हजार रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में अपना 13वां शतक पुरा किया. जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे अजिंक्य रहाणे ने 9वां शतक पूरा किया. बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 304 रनों से हरा दिया था. भारत दूसरा मैच भी जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. जबकि विपक्षी टीम का  अभी तक खाता भी नहीं खुला है.

Tags

Advertisement