नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने रा जीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वालों की घोषणा कर दी गई है. हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह और पैरालंपिक जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया को संयुक्त रूप से राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा 17 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया. इसमें क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर शामिल हैं.
देवेंद्र झाझरिया करियर में दो बार पैरालम्पिक में गोल्ड जीतने वाले पहले पैरालम्पियन हैं. देवेंद्र ने रियो के अलावा 2004 में एथेंस में भी इस स्पर्द्धा में गोल्ड जीत चुके हैं. पैरालिंपिक खेलों में दो स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
दूसरी ओर हॉकी खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह के नाम भी कई उपलब्धियां हैं. उनकी अगुवाई में हॉकी की टीम ने 2015 के हॉकी वर्ल्ड लीग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उन्हें 2015 में पद्मश्री से भी नवाजा गया था.
अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों में पैरा एथलीट मरियप्पन थंगवेलु और वरुण भाटी, मुक्केबाज देवेंद्रो सिंह, पहलवान सत्यव्रत कादयान, गॉल्फर एसएसपी चौरसिया और टीटी खिलाड़ी एंथनी अमलराज शामिल हैं. वहीं हॉकी खिलाड़ी एसवी सुनील, एथलीट खुशबीर कौर, टेनिस खिलाड़ी साकेत मैनेनी, शूटर प्रकाश नंजप्पा और राजीव अरोकिया भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए हैं.