कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज कोलंबो के एसएससी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चाय के अंतराल तक 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं.
समाचार लिखे जाने के समय चेतेश्वर पुजारा 87 और रहाणे 36 बन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले भारतीय पारी में ओपनर शिखर धवन ने 35, केएल राहुल ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 13 रनों का योगदान किया.
गॉल टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को मैदान में हर विभाग में चारों खाने चित किया था. शिखर धवन ने शानदार 190 रन की पारी खेली थी तो वहीं पुजारा ने शतक जड़ा था. गॉल में टीम के बल्लेबाजों ने 4.5 के रन रेट से रन बनाए और उसने सिर्फ 13 विकेट गंवाए. गेंदबाजों ने भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पीच पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और श्रिलंका पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की. कोलंबो में भी टीम इंडिया वही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी.
केएल राहुल को मौका
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के अंदर बदलाव देखने को मिला है. ओपनर केएल राहुल टीम में वापसी करने को तैयार है. वायरल फीवर के कारण राहुल पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. कप्तान कोहली ने भी राहुल के प्लेइंग इलेवन में खिलाने की पुष्टि कर दी है. अभिनव मुकुंद के जगह पर राहुल के खेलने की पुरी संभावना है.
चेतेश्वर पुजारा का 50वां टेस्ट
चेतेश्वर पुजारा अपना 50वां टेस्ट खेलेंगे तो वहीं शिखर धवन 25वां टेस्ट मैच खेलेंगे. पुजारा टेस्ट में 4000 रन से महज 34 रन दूर हैं. अगर वो 34 रन बना लेते है तो इस कीर्तिमान को रचने वाले 15वें खिलाड़ी होंगे. इससे पहले पुजारा ने 49 टेस्ट में 52.18 के औसत से 3966 रन बना चुके है जिसमें 12 शतकों तथा 15 अर्धशतक शामिल है.
150 विकेट के करीब रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा के पास 150 विकेट पूरा करने का सूनहरा मौका है. जडेजा इस लक्ष्य से महज 2 विकेट दूर हैं. गॉल टेस्ट में जडेजा ने 6 विकेट चटकाए थे.
वहीं श्रीलंका खेमे के लिए राहत की बात है कि उनके कप्तान दिनेश चांडीमल इस मैच के लिए उपलब्ध रह सकते है. दिनेश चांडीमल निमोनिया के कारण पहले मैच से बाहर रहे थे. इसके अलावा धनंजय डीसिल्वा और मलिंदा पुष्पकुमारा को मौका मिल सकता है.