ICC गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा टॉप पर, अश्विन ने लगाई लंबी छलांग

आईसीसी ने आज ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें गेंदबाजी में भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बरकरार हैं. जबकि अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

Advertisement
ICC गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा टॉप पर, अश्विन ने लगाई लंबी छलांग

Admin

  • August 1, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दुबई: आईसीसी ने आज ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें गेंदबाजी में भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बरकरार हैं. जबकि अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. अश्विन ने श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हेराथ को पछाड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी.
 
जिसमें 4 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए थे. उसी का अब उन्हें रैंकिंग में भी फायदा मिला है. अश्विन के दूसरे नंबर पर आने के बाद अब रेंकिंग में पहले और दूसरे नंबर पर भारत का कब्जा है. रवींद्र जडेजा पहले नंबर पर बने हुए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में जडेजा ने 6 विकेट लिए थे. गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हेराथ और जेम्स एंडरसन का नाम है. 
 
 
बल्लेबाजी में शिखर की लंबी छलांग
टेस्ट बल्लेबाजी रेंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर बरकरार हैं. जबकि ओपनर शिखर धवन की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. श्रीलंका के खिलाफ 190 रनों की पारी खेलकर धवन ने 21 स्थानों की छलांग के साथ 39वें पायदान पर पहुंच गए हैं. रैंकिंग में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिम हैं. जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट और तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्स हैं.

Tags

Advertisement